¡Sorpréndeme!

Morbi Bridge Collapsed: मोरबी में छाया मातम, Oreva Company पर लगे बड़े आरोप| Gujarat| PM Modi| BJP

2022-10-31 1 Dailymotion

रविवार का दिन था. गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज भीड़ से खचाखच भरा था. आलम यह था कि 100 लोगों की क्षमता वाले इस पुल पर 300-400 लोग थे. कुछ लोग सेल्फियां लेने में व्यस्त थे, तो कुछ युवा इस झूलते ब्रिज को जानबूझकर हिला रहे थे. तभी अचानक पुल टूट गया. देखते ही देखते 300-400 लोग नदी में गिर गए.

#MorbiBridgeCollapse #MorbiBridge #Morbi #Oreva #Gujarat #BridgeCollapse #Accident #Investigation #PMModi #BJP #HWNews